सारा विश्व इससे परिचित है की भारत के संबिधान के प्रारूप का निर्माण करने में विश्व रत्न बाबा साहब डा॰ बी॰ आर॰ आंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विश्व स्तर के कानून विशेषज्ञ, समाज शास्त्री, श्रमिक हितेषी व शोषित के भगग्वान के रूप में विख्यात बाबा साहब ने भारत के संविधान निर्माण में अपनी उपरोक्त विशेषताओं का भरपूर योगदान दिया।इस पुस्तक में मैंने ब्रिटिश काल से लेकर आधुनिक काल तक इतिहास से लेकर संविधान लागू करने तक संविधान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकास डालने का प्रयत्न किया है। संविधान निर्माण को लेकर विरोधियों में छाई हुई कई भ्रांतियों का भी निराकरण कर उन्हें दूर करने का प्रयास किया है जो मानते हैं कि बाबा साहब डा॰ आंबेडकर ने अकेले ही संविधान का निर्माण नहीं किया।इंजीनियर डी॰ के॰ प्रभाकर